नगर पालिका परिषद, गोटेगांव में आपका स्वागत है।
गोटेगांव, नरसिंहपुर जिला मध्यप्रदेश राज्य के लगभग मध्य भाग में स्थित है, और गोटेगांव शहर नगर पालिका परिषद भी है। गोटेगांव जिला नरसिंगपुर खंड का एक हिस्सा है। 2011 की जनगणना के अनुसार गोटेगांव की कुल जनसंख्या 27068 है। गोटेगांव के सबसे नजदीकि जिला जबलपुर, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा है।
नगर पालिका परिषद गोटेगांव का प्राथमिक उद्देश्य लोगों में जागरूकता, प्रचार और प्रसारण शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक और प्रेरित करना है।
इस वेबसाइट का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधायें प्रदान करना है। हम नागरिक प्रशासन को अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आशा है हमारा यह प्रयास अधिक से अधिक नगरवासियों तक पहुंचेगा एवं उनको लाभान्वित करेगा। हमारा उद्देश्य पालिका प्रशासन व सदस्यगण तथा आपके सहयोग से नगर का चहुमुंखी विकास करना है। अतः हम आपकी नगर पालिका आपके द्वार तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे नगर पालिका सम्बन्धी आपके कार्यों को सरलतापूर्वक, शीघ्रातिशीघ्र व समुचित ढंग से किया जा सके।
हमारी सेवाएं
स्वच्छ भारत
किसी भी शहर/कस्बे में उचित जन स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए उस शहर / कस्बे की पर्याप्त स्वच्छ्ता एक महत्वपूर्ण पहलू है। इसलिए, नगर पालिका परिषद अपने क्षेत्र में समुचित सफाई और स्वच्छता कायम करने के लिए भी उत्तरदायी है।
सड़क निर्माण
सड़क निर्माण के कार्य के सम्बन्ध में गोटेगांव नगर पालिका परिषद अपने परिभाषित क्षेत्र में उच्चतम गुणवत्ता की सामग्री और प्रौद्योगिकी का उपयोग कर के सडकों और पुलों के निर्माण के लिए उत्तरदायी है
सीवेज निर्माण
अपने क्षेत्र में सीवरेज के रखरखाव की दिशा में नगर पालिका परिषद की मूल रूप से जिम्मेदारी है कुशल मलजल प्रणाली का निर्माण करना।इस उद्देश की पूर्ति के लिए नगर पालिका परिषद अपने क्षेत्र के समस्त केंद्रीय सीवेज एवं जल निकासी लाइन
जलापूर्ति
अपने क्षेत्र की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं का आयोजन, डिजाइनिंग, कार्यान्वयन एवं नियंत्रण करना महायोजना के अनुसार,सभी पानी के कार्यों का, विभागीय या निजी तौर पे प्रतिभागियों की नियुक्ति कर के रख रखाव करना।
हेल्पलाइन नंबर
-
नागरिक कॉल सेंटर – 155300
-
चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098
-
महिला हेल्पलाइन – 1091
-
अपराध ठहरने वाला – 1090
-
बचाव और राहत आयुक्त – 1070