अधिकारी का संदेश
प्रिय बन्धु,
नगर पालिका परिषद के सौजन्य से अमृत योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा निर्गत वेबसाइटों के दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका की नयी वेबसाइट का निर्माण किया गया है। वेबसाइट के निर्माण का उद्देश्य अपने नगर एवं जनपद की यत्र-तत्र सर्वत्र बिखरी पुरा सम्पदा, बौद्धिक सम्पदा को प्रकाश में लाना है। गोटेगांव की प्रकृतिक सौंदर्य की अनुपम छटाओं को संकलित कर उन्हें एक सूत्र में पिरोये जाकर जनपद में असीम संभावनाओं के द्वारा खोलने के लिए तथा जनता जनार्दन को उससे अवगत कराने हेतु इस वेबसाइट का निर्माण नितांत आवश्यक महसूस हुआ।
वर्तमान में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी परगनाधिकारी सदर / मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका आदि अधिकारियों के सहयोग से नगर पालिका गोटेगांव तीव्र गति से अपना विकास कर रही है। वर्तमान में नगर सीमा विस्तार का प्रयास निरंतर जारी है।
नगर पालिका परिषद, गोटेगांव में अपने कार्यकाल में सीमित संसाधनों एवं आय के सीमित स्त्रोत होने के बावजूद भी शहर के कई विकास कार्यो को सम्पादित किया् गया है । नगर की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सडकों एवं नालियों का निर्माण कार्य सुव्यवस्थित तरीके से करते हुये अन्य ऐसे कार्य किये जो कि इस नगर पालिका परिषद के कार्यकाल के विशिष्ट कार्यो में माने जाते हैं। उनमें से प्रमुख हैं गन्दगी से पूर्ण श्मशानों एवं कब्रिस्तानों का सुन्दरीकरण एवं उनकी जमीनों को सुरक्षित करने हेतु बाउण्ड्रीबाल आदि का निमार्ण कार्य, मैदानों को पेवर ब्रिक्स लगाकर सुसज्जित करना आदि कार्य हैं। जिनकी जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
नगर पालिका परिषद गोटेगांव में जीर्ण-शीर्ण कुओं की सफाई, मरम्मत एवं गहरीकरण कर जनता को पीने योग्य पानी की व्यवस्था की। वृक्षारोपण कार्य भी शासन के निर्देशानुसार मानकों के अनुसार किया गया। नगर पालिका की सीमा विस्तार कराने के संबंध में पालिका प्रयासरत है।
नगर पालिका के समस्त कर्मचारी अन्य सहयोगियों व नगर की जनता जनार्दन जिनका सहयोग एवं समर्थन हमें सदैव मिलता रहा है जिनके प्रति भी अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। साथ ही विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि पूर्ण मनोयोग एवं सेवा भाव से जनपद एवं नगर क्षेत्र के विकास हेतु प्रयत्नशील हूँ तथा रहूँगा। नगर पालिका परिषद के अपने उपरोक्त कार्यो में जहां एक ओर सभी पार्षद गण एकमत रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक सहयोग भी पालिका को प्राप्त हुआ है। नगर पालिका परिषद, एटा सदैव जनता की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये प्रगति की ओर अग्रसर है।
आप सभी की सेवा में सदैव समर्पित।