सीवेज निर्माण

अपने क्षेत्र में सीवरेज के रखरखाव की दिशा में नगर पालिका परिषद की मूल रूप से जिम्मेदारी है कुशल मलजल प्रणाली का निर्माण करना।इस उद्देश की पूर्ति के लिए नगर पालिका परिषद अपने क्षेत्र के समस्त केंद्रीय सीवेज एवं जल निकासी लाइन जो प्रमुख सड़कों के अंतर्गत आती हैं उनका प्रबंधन एवं रख रखाव करता है। यह सीवेरज एवं जल निकासी लाइन नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले रिहायशी क्षेत्रों से मल को उपचार संयंत्र तक हस्तांरित करती हैं जिसके फलस्वरूप नगर में पर्याप्त सार्वजनिक स्वास्थ्य कायम रखा जाता है। इस सन्दर्भ में नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्य इस प्रकार हैं:

  • रिहायशी क्षेत्रों में सभी प्रमुख सड़कों के अंतर्गत सीवेज पाइप डालना
  • घरों और सड़कों से सीवेज इकट्ठा करना एवं उसे उपचार संयंत्रों तक हस्तांरित करना
  • विभिन्न सीवेज सम्बन्धी समस्याएं जैसे कि सीवेज पाइपलाइन में रुकावट, सीवेज पाइप टूटना इत्यादि का निस्तारण करना एवं समय-समय पर सीवेज पाइपलाइन की सफाई अथवा रख रखाव करना